Skip to main content

श्री डूंगरगढ़ : बेखौफ बदमाशों ने विरोध करने वालों से मारपीट की

आरएनई,बीकानेर।

जिले में आपराधिक गतिविधियां सरेआम होने लगी है । कानून व्यवस्था से बेखौफ बदमाशों ने भरे मेले में महिलाओं से छेड़छाड़ की ओर विरोध करने वालों से मारपीट भी की। मामला श्री डूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर का है। बदमाशों की इस हरकत से पूरे कस्बे में रोष है।

मामला दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंधनाऊ निवासी मनफुल सारण पुत्र दौलतराम सारण ने पुलिस को बताया कि वह 20 फरवरी को अपनी माता, पत्नी, धर्म भाई हरीश व ड्राइवर सागर मेघवाल के साथ मोमासर मेले में रामदेवजी के दर्शन करने गया। जब वह दर्शन करने के बाद झूले की ओर गए तो यहां 8-10 लड़कों ने उन्हें घेर लिया व उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करने लगे। इन लड़कों ने परिवादी की पत्नी के गले में पहने गहने टेवटा, गलसरी, एक सुत व सात फुलड़ा तोड़ कर छीन लिए। जब परिवादी ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी लड़कों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया। हरीश व सागर ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी धक्का मुक्की करते हुए वहां से भाग गए। मौके पर मोमासर के ग्रामीण मौजूद थे जिनसे जानकारी लेने पर पता चला कि आरोपी मोमासर निवासी लक्ष्मण पुत्र जोरूराम पूनियां, बनवारी पुत्र केसराराम गोदारा, सुभाष पुत्र चतराराम पूनियां सहित अन्य लड़के थे। परिवादी ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि सामने आने पर वह लड़कों को पहचान लेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।