Skip to main content

गायक उदित नारायण की बिल्डिंग में आग लगी, भारी नुकसान, आग से उदित के पडौसी की मौत हो गई

RNE Network

हिंदी फिल्मों के मशहूर गायक उदित नारायण की बिल्डिंग में सोमवार रात भयानक आग लग गई। इससे वहां बहुत नुकसान हुआ है। लोगों का सामान जलने के साथ एक व्यक्ति की मौत से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक लगी थी।

मुंबई में अंधेरी स्थित इलाके में गायक उदित नारायण की यह रिहायशी बिल्डिंग है। इस आग से उदित के पडौसी की मौत हो गई। बताया जाता है कि आग बिजली के उपकरण या दीपक से लगी। आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को कड़ीं मेहनत करनी पड़ी। आग पर काबू पाते तब तक उदित के पडौसी की मौत हो गई।