कोलायत की ये तस्वीरें बयां कर रही हालात, कपिल मुनि मंदिर में पहुंचा पानी
राहुल हर्ष
RNE Kolayat
कोलायत में बीती शाम आई नदी और लगातार चल रही तेज बारिश के कारण हालात इतने बिगड़ गये हैं कि तालाब और आस-पास के इलाकों में दूर तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। कोलायत झील लबालब होने के बाद पहले घाट डूबे, फिर तालाब के आगे के हिस्से पर पांच फीट से ज्यादा पानी भर गया अब कपिल मुनि मंदिर की सीढ़ियां पार कर पानी निज मंदिर में पहुंच गया है। मंदिर तक पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। प्रशासन ने किसी को भी इस तरफ जाने से मना किया है।
कोलायत विधायक अंशुमान ने स्थगित करवाया अपना सम्मान :
इन सबके बीच कोलायत के विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने आज कोलायत में होने वाले उनके सार्वजनिक सम्मान समारोह में सम्मान लेने से मना कर दिया है। कहा है, जब मेरे लोग दुख-तकलीफ में हैं तो मैं सम्मान कैसे ले सकता हूं। ऐसे में कोलायत के देशवाली कुम्हार समाज की धर्मशाला में आज होने वाला सम्मान समारोह स्थगित हो गया है।
इसकी जगह भाटी अब कोलायत क्षेत्र के दौरे पर निकल रहे हैं। वे उन हिस्सों में जाएंगे जहां पानी का भराव ज्यादा है और लोग परेशानी में हैं। हालांकि भाटी रातभर अधिकारियों और ग्रामीणों से संपर्क में रहे। राहत-बचाव के काम में कोई कोताही नहीं होने के निर्देश देते रहे।
बीती रात से बिगड़ रहे हालात :
हालांकि पूरे बीकानेर जिले में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गये है। लगभग 30 गांवों में पानी भरा है। इस बीच सबसे बुरी स्थिति कोलायत में हो गई है। बीती रात यहां सड़क पर तीन-तीन फीट तक तेजी से बहता हुआ पानी आया। रास्ते में जो भी दीवार, घर आ रहे हैं उनके गिरने का खतरा हो गया है। पंचायत समिति कार्यालय की एक दीवार तोड़कर वहां पानी भर गया है।
ऐसे बिगड़े हालात :
दरअसल कोलायत में गुरूवार दोपहर से तेज बारिश चल रही थी। ऐसी ही बारिश आस-पास के गावंों झझू, मढ़, कोटड़ी, चानी, भोलासर, टेचरी फांटा, चक विजयसिंहपुरा आदि गांवों में होने लगी। हालात तब विकट हो गये जब चक विजयसिंहपुरा से चला हुआ पानी झझू पहुंचा जहां पहले ही खूब पानी था। ऐसे में यहां बना एक बंधा टूट गया और नदी के रूप में तेजी से पानी कोलायत की ओर बढ़ा। इधर कोलायत में पहले से बारिश चल रही थी।
अंडरब्रिज में ट्रक डूबा :
रेलवे अंडरब्रिज भर चुका था। कई जगह जल भराव था। ऐसे में झझू से चली नदी का पानी तेजी से कोलायत में पहुंचा और सड़क पर तीन फीट से ज्यादा गहरी नदी बहने लगी। अंडरब्रिज के एक तरफ डूबा हुआ ट्रक नजर आ रहा है। हालांकि यह पानी तालाब की ओर बढ़ा लेकिन तालाब पहले से ही पूरा भरा है। ऐसे में कई इलाकों में पानी भरने की आशंका पैदा हो गई है।
अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांजर बस्ती, ग्वारिया बस्ती, आदर्श बस्ती सहित वार्ड संख्या 10 के इलाके में पानी भरा है। आस-पास के गांवों में भी जलभराव हो गया है। चूंकि बारिश के कारण लाइट पहले से ही बंद है ऐसे में पूरी रात अंधेरा रहा। जगह-जगह पानी भरने, मकान गिरने की अफवाहें भी घूम रही है।