Skip to main content

चारधाम यात्रा के लिए अब तक रिकॉर्ड 25 लाख ने पंजीकरण कराया, ऑफलाइन पंजीकरण तो शुरू ही 28 से होगा

RNE Network.

उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। अभी तो इन स्थानों की यात्रा के लिए केवल ऑनलाइन पंजीकरण ही हो रहा है। उसी में अब तक 25 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करा लिया है। अभी तो गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुलने बाकी है।इन चार धाम के कपाट सर्दियों में बंद हो जाते हैं। क्योंकि ये ऊंची पहाड़ियों पर है और वहां सर्दी में जबरदस्त बर्फबारी होती है। गर्मियों में इन चार धाम के कपाट खुलते हैं और पूरे देश से श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां आते हैं। इस बार ऑफलाइन के पंजीकरण के लिए भी कई जगह कार्यालय उत्तराखंड सरकार ने खोले है। जिनमें 28 से पंजीकरण चालू होगा।