
44 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया, संशोधित शिड्यूल में परीक्षा की संभावित तिथि भी बताई है
RNE Network
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएसबी ) ने मार्च 2025 से सितम्बर 2026 तक आयोजित होने वाली 44 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। जारी किए गए संशोधित शेड्यूल में परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि भी बताई गई है।कैलेंडर के अनुसार, साल 2025 में मार्च से दिसम्बर तक 35 भर्ती परीक्षाएं होगी। साल 2026 में 9 भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम दिया गया है।
कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से जारी किए गए भर्ती कैलेंडर में सबसे पहले शीघ्र लिपिक और निजी सहायक ग्रेड सेकंड की भर्ती परीक्षा 19 से 23 मार्च तक आयोजित की जायेगी। जिसका परिणाम 20 जून को जारी किया जायेगा।
12 अप्रैल को जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसका रिजल्ट 12 नवम्बर को जारी होगा। वही 11 मई को पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, जिसका रिजल्ट 11 अगस्त को जारी होगा।