ड्रग्स माफियाओं पर गिरफ्त के लिए टास्क फोर्स, सरकार ने पद स्वीकृत किये
RNE, NETWORK .
राज्य में इन दिनों काफी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी जा रही है। जिससे ये साबित होता है कि राजस्थान में बड़ी मात्रा में ड्रग्स आ रही है। इसका सेवन भी प्रदेश में बहुत बढ़ गया है। अधिकतर युवा ड्रग्स की चपेट में आये हुए हैं।
अनेक जिलों में नशीली चीजों की रोकथाम के लिए जन आंदोलन भी चल रहे हैं। पुलिस छापे में बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी भी जा रही है। इस पर अनेक जन प्रतिनिधियों ने आवाज भी उठायी है। राज्य की सीमा पाकिस्तान से लगती है। सीमावर्ती इलाकों में ड्रग्स माफियाओं की अधिक सक्रियता है।
इन स्थितियों को देखते हुए राजस्थान में ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। राज्य में सरकार ने एनटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बनाने का निर्णय किया है। इसके लिए 2 आईपीएस के साथ 255 पद सरकार ने मंजूर किये हैं। इस टास्क फोर्स का ऑफिस भारत – पाक बॉर्डर पर होगा।