पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से करेंगे मुलाकात, सियासी गलियारों में तेज़ हुई हलचल
** मौर्य करेंगे पार्टी अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात
** संगठन की अनदेखी से नाराज
RNE, National Bureau
दो दिन पहले लखनऊ में हुई उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आंतरिक कलह उभर के सामने आई। संगठन व सरकार के मध्य टकराहट की बातें भी नेताओं व पदाधिकारियों ने खुलकर कही। उसकी हलचल अब दिख रही है। आज दोपहर में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अचानक से दिल्ली पहुंचे हैं। उससे हलचल ज्यादा तेज हुई है।
यूपी के डिप्टी सीएम मौर्य आज ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलेंगे। यूपी सरकार में दो धाराएं साफ साफ दिखती है। एक धारा मौर्य की है। जिन्होंने साफ साफ कहा कि पार्टी संगठन ऊंचा है और सरकार उससे नीचे है। उनके और सीएम योगी के बीच सब सही न होने की बात तो काफी समय से चल रही है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद जब सीएम ने कैबिनेट की बैठक बुलाई तो उसमें मौर्य नहीं थे।
भाजपा के विधायक, सरकार में मंत्री निषाद तक बुलडोजर नीति का विरोध करने लगे हैं। एक भाजपा विधायक ने तो कह भी दिया कि 2027 में भाजपा की सरकार नहीं आयेगी। लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार मिली, तब से ही अंतर्कलह सार्वजनिक हुई है। केशव प्रसाद मौर्य का आज अचानक से दिल्ली आना, बड़ी उथल पुथल के संकेत है।
अखिलेश के बयान से भी हलचल
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक बयान भी यूपी की राजनीति में चर्चा का विषय है। एक टीवी चैनल में साक्षात्कार देते हुए उन्होंने कहा कि मौर्य 100 विधायक तोड़कर लायें, सपा समर्थन कर उन्हें सीएम बना देगी। अखिलेश ने बिहार की राजनीति का उदाहरण भी दिया। अखिलेश के इस बयान ने भी राजनीतिक हलचल बढ़ाई है।