दोनों ही आयु वर्ग में ग्रामीण स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी
RNE Bikaner.
स्थानीय सार्दुल क्लब मैदान में जिला स्कूली बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग का आज समापन हुआ। मुख्य अतिथि अनिल बोड़ा उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर बोड़ा ने खुशी व्यक्त की बहुत ही सीमित उपलब्धता के बाद भी दूर दराज के ग्रामीण सरकारी विद्यालयों ने दोनों ही वर्ग के खिताब जीते जो कि सराहनीय है।
आयोजन सचिव रोहित बिश्नोई महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मुरलीधर नगर ने बताया की पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में 19 वर्ष वर्ग में लिखमिदेसर ने खिताब जीता तो 17 वर्ष में बादनू ने खिताब जीता। सोफिया स्कूल 17 वर्ष वर्ग में दूसरे स्थान पर रही, जबकि डंडी ने 19 वर्ष में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर चयनकर्ता संजय मारू, गोपाल बिश्नोई और रोहित बिश्नोई का भी सम्मान बोड़ा के साथ विशेष अतिथि ऐड. मनोज भादानी, मानक व्यास आदि ने किया।
पूर्व रणजी खिलाड़ी दिनेश बिश्नोई का भी सम्मान किया गया तथा बोड़ा ने विभाग की तरफ से उनके निःशुल्क सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा की।