सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को दी स्वीकृति
- रामनगरी के लिए यूपी सरकार का बड़ा निर्णय
- पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
पर्यटकों के लिए बड़ा केंद्र बन चुकी रामनगरी अयोध्या में एक नये दर्शनीय स्थल को बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसका निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने किया है।
अयोध्या में 650 करोड़ की लागत से मंदिर संग्रहालय बनाया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर का ये संग्रहालय सामाजिक उत्तरदायित्त्व ( सीएसआर ) के तहत टाटा संस बनवायेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
इस संग्रहालय के लिए राज्य का पर्यटन विभाग टाटा संस को एक रुपये की टोकन मनी पर 90 साल की लीज पर जमीन देगा। संग्रहालय में राम मंदिर के इतिहास से जुड़ी पौराणिक व अन्य महत्त्वपूर्ण वस्तुएं रखी जायेगी। इसके अलावा भी केबिनेट में विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ की मंजूरी दी गई।