Skip to main content

राज्य में पांचवीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं कल से शुरू होगी, सुबह 8 बजे शुरू होगी परीक्षा, राज्य में 13 लाख 38 हजार परीक्षार्थी

RNE Bikaner.

राज्य में पांचवीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं कल यानी 7 अप्रैल से आरम्भ होगी। इस बार इस परीक्षा में राज्य के कुल 13 लाख 38 हजार परीक्षार्थी पोर्टल पर पंजीकृत है। इनके लिए पूरे राज्य में 18 हजार 598 परीक्षा केंद्र तथा 714 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक रहेगा। पहले दिन सोमवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षाएं 17 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डाइट प्राचार्य होंगे। बीकानेर जिले में पांचवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 50 हजार 758 विद्यार्थी पंजीकृत है। इनके लिए कुल 712 परीक्षा केंद्र व 24 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं।