Skip to main content

अरविंद केजरीवाल को राहत का इंतजार, फैसला सुनाए बिना ही बेंच उठी

RNE, NATIONAL BUREAU.

दिल्ली सरकार के आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट 10 मई को फैसला सुनायेगा।


मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस संजीव खन्ना ने बुधवार को कहा कि अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाने के साथ हम गिरफ्तारी को चुनोती देने वाली याचिका पर भी शुक्रवार को ही सुनवाई करेंगे।

मंगलवार की सुनवाई में फैसला सुनाए बिना ही बेंच उठ गई। सुबह 10.30 बजे सुनवाई शुरू होने के बाद लंच से पहले तक कोर्ट ने जमानत की शर्तें तय कर ली थी।