सभी स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ होने की संभावना, मंत्री खर्रा ने दिए इस तरह के संकेत
RNE Network
नगरीय निकायों के वार्ड परिसीमन प्रक्रिया भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन राज्य सरकार सभी निकायों के चुनाव एक साथ ही कराना चाह रही है।
एक राज्य – एक चुनाव की मंशा के तहत अगले वर्ष चुनाव हो सकते हैं। स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इसके संकेत दिए हैं। कुछ निकायों के चुनाव अगले वर्ष सितम्बर और कुछ के दिसम्बर में होने हैं। ऐसे में जनवरी 2026 में एक साथ चुनाव कराए जा सकते हैं। मंत्री खर्रा ने स्पष्ट किया कि एक शहर में एक ही निकाय होना चाहिए।