
वोटर आई कार्ड को आधार से जोड़ने की योजना पर आज होगी बैठक, चुनाव आयोग इस निर्णय को लागू करने पर करेगा विचार
RNE Network
मतदाता पहचान पत्र को भी अब आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा। पिछले कुछ समय से विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग पर फर्जी वोटर लिस्ट, फर्जी वोटर होने का आरोप लगा रहे हैं। हरियाणा, महाराष्ट्र व झारखंड चुनावों के बाद यह आरोप लगे। अभी बंगाल में भी सीएम ने यह आरोप लगाया।इस आरोप का मुख्य कारण मतदाता पहचान पत्र नम्बर एक होना बताया गया। चुनाव आयोग ने इस पर अपना स्पष्टीकरण भी दिया। अब यूनिक नम्बर पर भी काम हो रहा है। ताकि एक वोटर आईडी का देश मे एक ही मतदाता पहचान पत्र हो। इसी काम के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने आज बैठक बुलाई है। जिसमें मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के मसले पर गृह मंत्रालय व कानून मंत्रालय के अधिकारियों के साथ चर्चा होगी। इस बैठक को बहुत महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।