बिना नीट पास डेंटल कॉलेजों में प्रवेश देने की जांच होगी, ऐसे प्रवेश मामलों पर जांच कमेटी गठित
RNE Network
डेंटल कॉलेजों में बिना नीट पास किये लोगों को प्रवेश देने के मामले की राजस्थान सरकार जांच करायेगी। इसके लिये सरकार ने एक कमेटी का गठन भी किया है।
इस तरह के मामलों की सरकार अब कमेटी से जांच करायेगी। बिना नीट उत्तीर्ण किये और बिना काउंसलिंग बोर्ड के स्टूडेंट्स को दंत चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश दिए जाने का यह मामला है। जिसको लेकर चिकित्सा विभाग ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी में सदस्य अतिरिक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन मुकेश मीणा, अतिरिक्त निदेशक अकादमिक राजमेस डॉ ममता चौधरी को शामिल किया गया है। मामले कमेटी को जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।