Skip to main content

राज्य में दो दिन नहीं होगा जन्म – मृत्यु व विवाह पंजीयन, तकनीकी समस्या को दूर करने में लगा है सरकारी विभाग

RNE Network

जन्म – मृत्यु और विवाह के पंजीयन कराने वाले राज्य के नागरिकों के लिए बड़ी सूचना है कि सरकारी विभाग में यह काम दो दिन बंद रहेगा। इस कारण वे इस काम के लिए सरकारी कार्यालय के अनावश्यक चक्कर न निकालें।प्रदेश में गुरुवार व शुक्रवार को जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीयन के प्रमाण पत्र जारी नहीं होंगे। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशक विनेश सिंघवी के अनुसार प्रमाण पत्र जारी करने में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए पहचान पोर्टल को अब भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर पर शिफ्ट किया जायेगा। इस कारण 20 और 21 मार्च को जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी नहीं होंगे।