Skip to main content

10 महीनें में तीसरे किसान की मृत्यु, डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक, अनशन जारी

RNE Network

खनोरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में रविवार को एक और किसान की मौत हो गई। 80 साल के जग्गा सिंह फरीदकोट जिले के गौदारा गांव का रहने वाला था। खनोरी बॉर्डर पर जग्गा सिंह को अधरंग का दौरा पड़ा था।


उन्हें पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वे 10 महीनों से खनोरी बॉर्डर पर धरने पर थे। इस धरने पर ये तीसरे किसान की मौत है। किसान संगठनों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुवावजा देने की मांग की है।

तीन सप्ताह में तीन किसान गये:

इससे पहले 9 जनवरी को तरनतारन जिले के पाहुविंड गांव के 55 वर्षीय किसान रेशम सिंह ने शम्भू बॉर्डर पर सल्फास खाकर जान दे दी थी। इससे पहले दिल्ली कूच कर रहे किसानों के दल में शामिल एक किसान ने जहर खाकर जान दे दी।

डल्लेवाल की हालत नाजुक:

वहीं खनोरी बॉर्डर पर कल 47 वें दिन भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा। उनकी हालत नाजुक हो गई है।