Skip to main content

Bikaner : विधायक जेठानन्द के एक वर्षीय कामकाज की पुस्तक का सीएम भजनलाल ने लोकार्पण किया

  • मुख्यमंत्री ने ‘जन कल्याण को समर्पित एक वर्ष’ पुस्तिका का किया विमोचन
  • विधायक जेठानंद व्यास के कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित है पुस्तिका

RNE Bikaner.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर ‘जन कल्याण को समर्पित एक वर्ष’ विषयक पुस्तिका का विमोचन किया। पुस्तिका में बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास द्वारा गत एक वर्ष में किए गए प्रमुख कार्यों, उपलब्धियों तथा कार्यक्रमों का संकलन किया गया है।


यह बोले सीएम भजनलाल :

विधायक व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसकी सराहना की और कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण और सर्वांगीण विकास के ध्येय को ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है। आमजन के विश्वास पर खरा उतरना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में बीकानेर में भी रोजगार मेले जैसे महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं, जो आमजन के लिए लाभदायक साबित हुए।


ये किए काम :

विधायक व्यास ने बताया कि पुस्तिका में विधायक सेवा केंद्र की गतिविधियों, रोजगार मेलों, मेरी मातृभूमि मेरी जिम्मेदारी, विधायक आपके द्वार के तहत जनसुनवाई, विधायक निधि से की गई विभिन्न अभिशंसाओं, बीकानेर को राज्य सरकार की ओर से मिली ऐतिहासिक सौगातों, जिला अस्पताल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों आदि को संकलित किया गया है। पुस्तिका में नगर विकास न्यास और नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में किए गए कार्यों, स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के कार्यों सहित विधानसभा में उठाए गए विभिन्न विषयों को सम्मिलित किया गया है।
बीकानेर विकास प्राधिकरण की अधिसूचना के लिए जताया आभार।

विधायक ने बीकानेर विकास प्राधिकरण की अधिसूचना जारी करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। विधायक ने कहा कि बीडीए की घोषणा के बाद इसकी अधिसूचना जारी करना बीकानेर के लिए बड़ी सौगात है। आने वाले समय में यह बीकानेर के विकास को नए आयाम देगा। उन्होंने शहर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की।