Skip to main content

अपने स्तर पर सेना का मनोबल बढ़ाने की कोशिश, नवलगढ़ के जिला अस्पताल में नवजात शिशु का नाम रख दिया “सिंदूर”

RNE Network.

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर को देश भर में समर्थन मिल रहा है। लोग अपने अपने स्तर पर सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए अनूठे प्रयास कर रहे हैं। लोगों का जोश देखते ही बनता है।


ऐसा ही एक प्रेरणादायक कदम नवलगढ़ के जिला अस्पताल में देखने को मिला है। यहां हाल ही में जन्मे तीन बच्चों के माता – पिता ने अपने बच्चों का नाम सिंदूर रखा है, जिससे न केवल सेना के प्रति सम्मान जताया गया, बल्कि देशभक्ति की मिसाल भी पेश की गई।


एक प्रसूता ने कहा कि यह नाम बेटे को हमेशा प्रेरित करेगा। वहीं एक बच्चे की दादी ने कहा कि मैं अपने पोते को सेना में भेजूंगी। पीएमओ डॉ सुनील कुमार सैनी ने इन माता – पिताओं को इस नाम के लिए प्रेरित किया।


डॉ जितेंद्र म्हला ने बताया कि 6 मई को झाझड निवासी संजू सैनी ने पुत्र को जन्म दिया। वहीं 7 मई को कोलीड़ा निवासी सीमा ओला ने पुत्र को जन्म दिया। कुमावास निवासी कंचन ने बेटी को जन्म दिया। इन तीनों दंपतियों ने अपने बच्चों का नाक सिंदूर रखकर देश की सेना को समर्थन दिया।