Anti Corruption Bureau : महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल गिरफ्तार, पीए पर रिश्वत लेने का आरोप
RNE Network
हरियाणा में महिला आयोग की उपाध्यक्ष को रिश्वत लेने के मामले में कल सोनीपत में गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को एक लाख रुपये की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उनके आवास की तलाशी के दौरान कैश बरामद नहीं हुआ। आरोप है कि सोनिया के पीए कुलबीर ने हिसार में जेबीटी टीचर से एक लाख रुपये की घूस ली थी। कुलबीर को भी गिरफ्तार किया गया है।