Skip to main content

मौसम: हल्के बादल, खुले आकाश ने किया मंगलवार का बीकानेर में स्वागत

** आज मौसम साफ रहेगा
** संभाग में कहीं कहीं बारिश

RNE, Bikaner

मौसम ने बीकानेर में साफ आकाश के साथ मंगलवार का स्वागत किया। हल्के हल्के छितराए हुए बादल जरूर आकाश में थे। हवा नहीं थी और हल्की उमस भी थी। जो गर्मी का अहसास करा रही थी। मौसम के कारण आज मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों की संख्या कम थी और जो घर से निकले वे भी जल्दी ही उमस के कारण थक गये। आज बीकानेर में मौसम मुख्यतः साफ रहेगा।

पूर्वी हिस्से में बरसात हो रही

राज्य के पूर्वी हिस्से में अब भी मानसून सक्रिय है। जिसके कारण वहां अच्छी वर्षा हो रही है। अब प्रदेश में मेघ तरसा रहे हैं, फिर थोड़ा बरस रहे हैं। झालावाड़, जोधपुर, जयपुर ग्रामीण इलाकों में कल झमाझम बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी 4-5 दिन पूर्वी राजस्थान में जबरदस्त बारिश होगी जिसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।

कल से पश्चिमी हिस्से में प्रभाव

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 17 से 19 जुलाई के दौरान बीकानेर व जोधपुर संभाग के अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है। 18 जुलाई को कहीं कहीं तूफानी हवाएं चलने व तेज बारिश के आसार हैं।

आज मौसम साफ रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में मौसम साफ रहेगा। कल बीकानेर का अधिकतम तापमान भी बढ़कर 40.2 डिग्री पर पहुंच गया जिससे गर्मी का जोर रहा। न्यूनतम तापमान भी 28. 6 डिग्री रहा।