
ट्रम्प ये क्या बोल गये, एक दूसरे से प्यार … सुनीता को लेकर अजब बयान, ट्रम्प में अंतरिक्ष मे फंसी भारतीय मूल की सुनीता पर अजब बयान दिया
RNE Network
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अजब बातें कई बार समझ से परे होती है। उनका अर्थ निकालना भी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि अटपटा बयान दे देते हैं। ऐसा ही एक बयान उन्होंने अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की नागरिक सुनीता विलियम्स को लेकर दिया है।ट्रम्प ने सुनीता विलियम्स को लेकर बयान दिया है कि इतने समय तक अंतरिक्ष मे साथ रहने के बाद उन्हें अपने साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर से प्यार हो गया होगा… ।
ट्रम्प ने ओवल आफिस में पत्रकारों से कहा कि सुनीता विलियम्स व बुच को जल्द वापस लाया जायेगा। इसके लिए एलन मस्क को कहा गया है। ट्रंप ने सुनीता के बालों की भी तारीफ की।
उन्होंने कहा कि मैं उस महिला को देख रहा हूं जिसके बाल बहुत घने और सुंदर है। गौरतलब है कि दोनों यात्री पिछले साल जून से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं। उन्होंने इस स्थिति के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया।