Skip to main content

बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन : डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य, डिप्टी मेयर पंवार ने कहा, कलेक्ट्रेट पहुंचे

  • बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बीकानेर में 16 को प्रदर्शन 
  • 16 अगस्त को सुबह 11 बजे गांधी पार्क में जुटेगा सर्व समाज, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

RNE Bikaner.

बांग्लादेश में गैर मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा और अमानवीय अत्याचार से भारत में सर्व समाज दुखी और आक्रोशित है।ऐसे में 16 अगस्त को सर्व समाज एकत्रित होकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगा। बीकानेर में भी 16 अगस्त को सुबह 11 बजे गांधी पार्क में एकत्रित होकर प्रतिनिधि कलेक्टर के पास जाएंगे। वहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे।

आचार्य रघुनाथ ट्रस्ट एवं महानन्द ट्रस्ट के प्रतिनिधि भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य, ओबीसी समाज के प्रतिनिधि बीकानेर के डिप्टी मेयर राजेन्द्र पँवार सहित विभिन्न समाज, वर्ग के प्रतिनिधियों ने संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर साथ आने की अपील की है।

डॉ. आचार्य बोले, भारतियों के लिए चिंताजनक बात : 

डॉक्टर सत्यप्रकाश आचार्या ने कहा, हमारे पड़ोसी बांग्लादेश में हिन्दुओं व ग़ैर मुस्लिम मतावलंबियो पर हो रहे अमानवीय अत्याचार, माताओं-बहनों के साथ दुराचार, उनके जानमाल और आस्था केन्द्रों को नष्ट-भ्रष्ट करने का कार्य कट्टरपंथी ताक़तों द्वारा किया जा रहा है । यह हम सभी भारतीयों के लिए भी चिंताजनक है । इस कारण वहाँ की अंतरिम सरकार से भारत सरकार को वार्ता व अन्य आवश्यक कूटनीतिक संवाद-संपर्क करने की अपील की जानी है।

पँवार ने कहा-16 को जिलाधीश कार्यालय पहुंचो : 

डिप्टी मेयर राजेन्द्र पँवार

बीकानेर के उप महापौर ओबीसी वर्ग के प्रतिनिधि राजेन्द्र पँवार ने कहा,अमानवीय अत्याचारों को रुकवाने, आतंकी तत्वों के नकेल कसवाने व पीड़ित समाज के जानमाल की रक्षा करने की माँग के लिए जिलाधीश बीकानेर कार्यालय के सामने दिनांक 16 अगस्त 2024 (शुक्रवार) को प्रदर्शन करके राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिया जाएगा ।

पँवार का कहना है, सभी सर्वजातीय हिंदू समाज व अन्य अल्पसंख्यक समुदाय से आग्रह है कि आप अधिक से अधिक अपने परिजनों, मित्रों, रिश्तेदारों, परिचितों और पड़ोसियों को साथ लेकर 16 अगस्त शुक्रवार के दिन प्रातः 11:00 बजे गांधी पार्क (पब्लिक पार्क) बीकानेर मेें पधारें, जिससे भारत सरकार के माध्यम से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाया जाकर समाज-धर्म की रक्षा का संकल्प पूरा किया जा सके ।