Skip to main content

Bikaner : कोडमदेसर तालाब में मरी हजारों मछलियों में से कुछ जिंदा निकली, नहर में ले जाकर डाली

राहुल हर्ष

RNE, KOLAYAT (BIKANER) .

कोडमदेसर तालाब से लगातार आ रही बुरी खबर के बीच सोमवार को थोड़ी सी राहत भरी खबर आई। तालाब में मरी हजारों मछलियों में से कुछ जिंदा भी निकली हैं। इनकी जान बचाने के लिए प्रशासन ने सभी को पानी के बड़े टबों में ले जाकर नहर में डलवाया है। अब ज़िंदा मछलियों को बचाने के लिए ग्राम पंचायत व प्रशासन तेजी से कम कर रहा है।

गजनेर सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम कुम्हार के अनुसार पिछले कई दिनों से कोडमदेसर तालाब में मछलियां मर रही है। इसको लेकर सरोवर सफाई अभियान चलाकर मछलियों व जलीय जीवो के लिए प्रदूषित हो चुके पानी को तालाब से बाहर निकाला जा रहा है।

इसको लेकर सोमवार को तालाब की ज़िंदा मछलियों को सुरक्षित बाहर निकालकर नहर में डाला जा रहा है। जिससे उनका जीवन बचाया जा सके। विकास अधिकारी वीरपाल सिंह पिछले कई दिनों से मामले को लेकर सक्रिय है।

एक सप्ताह से कोडमदेसर में जाकर स्थिति को संभालने में लगे है। बीडीओ वीरपाल सिंह ने कहा कि तालाब में दूषित हो चुके पानी के कारण हजारों मछलियां मर गई। जिसकी गंध से आमजन व भैरु भक्त परेशान हो रहे है।

आशंका जताई जा रही है तालाब का पानी मछलियों व अन्य जलीय जीवो के लिए उपयुक्त नहीं रहा। ऐसे में तालाब को खाली कर मरी हुई मछलियों को जमींदोज किया जा रहा है।