Skip to main content

चुनावी रण- भाजपा : लोकसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय नेता व विधानसभा क्षेत्र में राज्य के नेता प्रवास करेंगे

आरएनई, स्टेट ब्यूरो। 

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने राज्य की सभी 25 सीटों के लिए वृहद कार्ययोजना ‘ मिशन 25 ‘ के लक्ष्य से बनाई है। इसके लिए राज्य भाजपा ने क्षेत्रवार कलस्टर बनाये हैं और वहां काम करने की रणनीति बनाई है। भाजपा ने 12 तारीख को चिंतन शिविर व 13 तारीख को संभागवार बैठकें करके कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया है।

भाजपा की चुनावी रणनीति के अनुसार राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रत्येक लोकसभा सीट पर तथा प्रदेश के वरिष्ठ नेता विधानसभा में जाकर प्रवास करेंगे। इसके लिए भाजपा ने अगले तीन महीनों की कार्य योजना बनाई है। कलस्टर के अनुसार ही नेताओं के प्रवास कार्यक्रम तय किये जायेंगे।

पार्टी सभी पन्ना प्रमुखों को एक्टिव करेगी। कलस्टर वाइज संचालन समितियों का गठन किया जायेगा। नव मतदाता सम्मेलन, स्वच्छता अभियान व राम मंदिर की बात को आधार बना आम मतदाताओं तक पहुंचा जायेगा। राज्य भाजपा अब पूरी तरह से लोकसभा चुनाव मोड पर आ चुकी है।