
सहायक आचार्य ज्योग्राफी भर्ती में 1217 साक्षात्कार के लिए सफल, आरपीएससी ने सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की, साक्षात्कार के लिए सफल
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने सहायक आचार्य ज्योग्राफी ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित किया है। 1217 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया है।लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार प्रथम व द्वितीय पेपर पिछले वर्ष 18 मई और तृतीय पेपर 7 जनवरी को हुआ था। सफल अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की दो प्रतियां, सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक, जाति व अन्य वांछित प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति सहित आयोग कार्यालय में भेजने होंगे।