Skip to main content

मौके पर पड़ताल करने पहुँचे प्रशासनिक अधिकारी

RNE, BIKANER .

जिले के लूणकरनसर उपखंड के गांव सहजरासर की रोही में एक खेत की जमीन अचानक क़रीब 30 से 35 फीट नीचे धंस गई। सूचना के बाद आला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक दृष्टि में यह एक भौगोलिक घटना बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लूणकरनसर के सहजरासर गांव के पास एक खेत में किसान सुबह पहुंचा तो उसने देखा कि करीब एक बीघा जमीन धंस गई है। उबड़-खाबड़ जमीन कहीं छोटे-छोटे टीले तो बीच में से टूटकर नीचे तक धंस गए। साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि यहां से जमीन नीचे चली गई है।

रेत होने के कारण कटाव भी साफ नजर आ रहा है। लूणकरणसर के सहजरासर गांव से ढाणी भोपालराम रोड़ पर धंसी हुई जमीन सुबह देखी गई। माना जा रहा है कि सोमवार की देर रात ये घटना हुई है।

लगभग एक बीघा से ज्यादा जमीन कैसे धंसी, ये चर्चा का विषय है प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही टाइगर फोर्स के सदस्य भी मौके पर हैं। काफी गहराई तक धंसी जमीन कितनी धंसी है, इसकी पड़ताल की जा रही है।

मौके पर ये करीब तीस चालीस फिट गहरी नजर आ रही है और सड़क का एक हिस्सा भी धस गया है। साथ ही कई पेड़ पौधे भी जमीन में समा गये। प्रशासन ने उक्त क्षेत्र को चिन्हित कर जांच शुरू कर दी है।