पुरानी जेल के पास हुई घटना, घंटों मेहनत के बाद गाय को बाहर निकाला
आरएनई,बीकानेर।
नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई। पुरानी जेल के पास खुले नाले में रात को एक गाय गिर गई। गाय को जगह जगह काफी चोट आई है।
पुरानी जेल की जमीन के किनारे एक बहुत बड़ा नाला निकल रहा है नगर निगम ने उस नाले को निर्माण करने के बाद खुला छोड़ रखा है जिसमे आए दिन रोज कोई ना कोई पशु गिर जाता है।बीती रात को एक गाय नाले में गिर गई और वह बुरी तरह से उस नाले में फस गई सुबह मोहल्ले के विष्णु चौधरी ने जब उसको देखा तो अन्य मोहल्लेवासियों की मदद से नगर निगम से जेसीबी मंगवा कर बड़ी मुश्किल से उसे निकलवाया और साथ बताया की इस नाले में आए दिन पशु गिरते रहते है कई बार तो सुबह तक पशु मर जाते है।हर बार नगर निगम को इस हेतु अवगत करवाया जाता है परंतु कभी भी नगर निगम ने इस और ध्यान नहीं दिया पूर्व पार्षद सुरेंद्र कोचर ने कहा कि अगर नगर निगम इस नाले को बंद नही करवाती ही तो आगामी दिनों में नगर निगम के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा । गाय को निकालने में मोहल्लेवासी राजेश चौधरी विशाल सोनी मनोहर लाल सोनी, महबूब गुर्जर, रोशन गुर्जर, नगर निगम जम्मेदार राजेश चावरिया और उनकी पूरी टीम का योगदान रहा ।