Skip to main content

गुजरात की सूरत सीट भाजपा पहले ही निर्विरोध जीत चुकी

RNE, NATIONAL BUREAU .

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान कल होगा। जिसका चुनाव प्रचार कल शाम थम गया। इस चरण में गुजरात की सभी सीटों पर मतदान होगा। गुजरात की सूरत सीट भाजपा पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है।


तीसरे चरण में 11 राज्यों व केंद्र शाषित प्रदेशों की 94 सीटों पर वोट पड़ेंगे। इन सीटों पर कुल 1331 उम्मीदवार मैदान में है। गुजरात की सभी 26 सीटें इस चरण में शामिल है।

तीसरेचरण में मध्यप्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मतदान होगा। जम्मू कश्मीर की अनंतनाग राजौरी सीट पर भी वोटिंग तीसरे चरण में होनी थी। लेकिन चुनाव आयोग ने इसकी तारीख बदलकर 25 मई कर दी है।