Skip to main content

राज्य में कम मतदान, मतदाता की वोट देने में रुचि नहीं दिखी

RNE,STATE BUREAU .

चुनाव आयोग ने इस बार बुजुर्ग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी थी मगर उसके बाद भी बुजुर्गों ने मतदान में अधिक रूची नहीं दिखाई जो चकित करने वाली बात है। राज्य में कम मतदान का अंदाजा इससे भी लगता है कि मतदाता की वोट देने में रूची ही नहीं थी इस बार।


होम वोटिंग की सुविधा उन मतदाताओं को दी गई जिनकी उम्र 85 साल से अधिक है। मगर इस श्रेणी के केवल 57.8 फीसदी बुजुर्गों ने ही मतदान किया। प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 571843 मतदाताओं में से 330141 ने ही मतदान किया।


इनमें से 273450 ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। होम वोटिंग के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के 98.30 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया।

बाड़मेर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, कोटा तथा झालावाड़ में सबसे ज्यादा बुजुर्गों ने मतदान किया। कुल पंजिकृत 58659 बुजुर्ग मतदाताओं में से 56691 ने अपने घर से मतदान किया। होम वोटिंग की प्रक्रिया के दौरान 986 बुजुर्गों की मृत्यु हो गई और 982 घर पर नहीं मिले।