प्रभु प्रेमी महाराज ने तीन लाख इकहत्तर हजार दो सौ रुपए की राशि विभिन्न गौशाला संचालकों को भेंट की
आरएनई, नोखा।
लखोटिया प्याऊ के पास संपन्न हुई श्रीमद् भागवत कथा में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवत आचार्य गौ सेवा प्रेरक कन्हैयालाल पालीवाल प्रभु प्रेमी महाराज की प्रेरणा से श्रोता भक्तों द्वारा ओली में प्राप्त तीन लाख इकहत्तर हजार दो सौ रुपए की राशि को विभिन्न गौशाला संचालकों को भेंट किया।
प्रभु प्रेमी महाराज ने 21 गौशालाओं को यह राशि भेंट की। जिन में गंगा गौशाला, नोखा कवलीसर गौशाला ,नंदी शाला, रोडा गौशाला, रायसर गौशाला, बेरासर ,हिमटसर, रोहणी आदि गौशालाओं को यह राशि सोपी गई। महाराज जी पिछले 19 वर्षों से भागवत के माध्यम से गौ सेवा के लिए राशि भेंट करते रहे हैं।
आयोजक राधा देवी लाहोटी, जुगल किशोर, नंदकिशोर ,राजू, संतोष, सीताराम लाहोटी ,संगीता, लीलाधर बजाज, ओमप्रकाश मल ने सभी का आभार व्यक्त किया। हवन के साथ श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति की गई। इस अवसर पर प्रभु प्रेमी महाराज ने हवन व गौ सेवा की महिमा का वर्णन किया।