निर्वाचन विभाग की चेतावनी, मंत्री दिलावर ऐसे कोई बयान न दे जिससे समाज में वैमनस्य पैदा हो
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
जिला निर्वाचन अधिकारी, कोटा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि वह किसी भी प्रकार का ऐसा कोई कार्य अथवा वक्तव्य प्रसारित न करे, जिससे समाज के बीच वैमनस्यता पैदा हो और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो।
आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस की तरफ से की गई शिकायतों के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी, कोटा ने यह कार्यवाई की है।
कांग्रेस ने पिछले माह आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्रदेश में निर्वाचन अधिकारियों को 20 से अधिक शिकायतें दी। जिनमें कार्यवाई नहीं होने को लेकर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्त्व ने हाल ही में चुनाव आयोग के सामने मुद्दा उठाया था।
इन शिकायतों में शिक्षा मंत्री दिलावर के 7 अप्रैल को एक टीवी चैनल पर आये बयान से सम्बंधित मामला भी शामिल था।