13 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव आयोग अलग अलग राज्यों के विधानसभा उप चुनावों की तैयारी में लग गया है। इसका पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को उप चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी। चुनाव आयोग की जानकारी के अनुसार इनमें पश्चिमी बंगाल की 4, हिमाचल प्रदेश की 3, उत्तराखंड की 2, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब व बिहार की एक एक सीट शामिल है। चुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी की जायेगी।
नामांकन पत्र 21 जून तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन की जांच 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून होगी।