LUNKARANSAR : योगाभ्यास में भारी संख्या में लूनकरनसर के महिला, पुरुष और बच्चे पहुंच रहे
RNE, BIKANER .
गुरुवार को लूनकरनसर स्थित तेजा भवन “औंकार” के नाद से गुंजायमान हो उठा। मौका था 5 जून से चल रहे योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास’ का। ज्ञातव्य है कि यह योग शिविर पिछले 15 दिनों से संचालित हो रहा है।
हमारा स्वास्थ्य, हमारी निरोगी काया’ के मध्य नजर चल रहे इस योगाभ्यास में भारी संख्या में लूनकरनसर के महिला, पुरुष और बच्चे पहुंच रहे है। ब्लॉक योग नोडल प्रभारी डॉ.भंवरलाल ज्याणी ने बताया कि सुबह 21 जून को मनाए जाने वाले दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के क्रम में 5 जून से “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” की थीम के साथ योग प्रोटोकॉल अभ्यास तेजा भवन में जारी है।
योग प्रोटोकॉल अभ्यास में सुबह 5:15 बजे से 6:30 तक आमजन को योग प्रशिक्षक के द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा है, जो 21 जून के बाद भी लगातार जारी रहेगा। राजूराम बिजारणियां ने बताया कि इस दौरान निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें शामिल प्रतिभागियों को 21 जून को सुबह सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सैंकड़ों महिला-पुरुष और विद्यार्थियों ने योग जागरूता रैली निकाली।