Skip to main content

सात विधानसभा क्षेत्र के विधायक-प्रत्याशी अलग-अलग जगह करेंगे स्वागत : डॉ.सत्यप्रकाश

  • सीएम भजन लाल, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रभारी अरुणसिंह सहित प्रदेशभर के नेता रहेंगे मौजूद

आरएनई, बीकानेर।

मंगलवार को बीकानेर आ रहे गृहमंत्री अमित शाह का नाल एयरपोर्ट से लेकर बीकानेर शहर के पार्क पैराडाइज़ तक जगह-जगह स्वागत होगा। जिले की सात विधानसभा सीटों पर भाजपा के छह जीते हुए विधायकों और सातवीं जगह नोखा में भाजपा प्रत्याशी रहे बिहारीलाल बिश्नोई की अगुवाई में स्वागत होगा।

जानिए कहां, कौन विधायक प्रत्याशी करेगा स्वागत :

लोकसभा संयोजक डॉक्टर सत्य प्रकाश आचार्य ने बताया कि एयरपोर्ट से निकलते ही नाल थाना के पास खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल के नेतृत्व में खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा।
लूणकरणसर विधायक और मंत्री सुमित गोदारा के नेतृत्व में लूणकरणसर विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा तथा कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के नेतृत्व में कोलायत विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा।
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के नेतृत्व में डूडी पेट्रोल पंप के पास विश्वकर्म सर्किल के पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा।

सिद्धी, ताराचंद, बिहारी यहां करेंगे स्वागत :

भाजपा जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी के नेतृत्व में बीकानेर पूर्व विधानसभा कार्यकर्ताओं द्वारा डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में डूंगरगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा तथा नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में नोखा विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्क पैराडाइज के पास स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सहित भाजपा के प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद :

गृहमंत्री अमित शाह भाजपा क्लस्टर स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। इस दौरान साथी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और क्लस्टर प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया,पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष और संभाग प्रभारी सी आर चौधरी,संभाग सह प्रभारी श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, लोकसभा संयोजक डॉक्टर सत्य प्रकाश आचार्य, बीकानेर लोकसभा प्रभारी चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सह प्रभारी अशोक नागपाल, गंगानगर लोकसभा संयोजक बलबीर बिश्नोई,लोकसभा प्रभारी खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा,चूरू संयोजक ओम सारस्वत, प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, और सह प्रभारी रामगोपाल सुथार, गंगानगर संगठन प्रभारी अनिल शुक्ला बीकानेर शहर संगठन प्रभारी दशरथ सिंह तथा बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिला अध्यक्ष जालम सिंह भाटी, हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक, गंगानगर जिला अध्यक्ष शरण पाल सिंह और चूरू जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा सहित प्रदेश के अनेक नेता भाग लेंगे।