Skip to main content

शिविरा पंचांग : स्कूलों में 80 छुट्टियां, 52 रविवार, निदेशक आशीष मोदी ने पंचांग जारी किया

  • राजस्थान के स्कूलों में 233 दिन ही कक्षाएं लगेगी, जानिये कब, क्या होगा!
  • 01 जुलाई 24 से 30 जून 25 तक के सत्र के लिए शिविर पंचांग जारी
  • मई में सबसे कम 14 दिन ही क्लासेज लगेगी
  • अक्टूबर-नवंबर में 19-19 दिन ही स्कूल
  • मध्यावधि अवकाश 27 अक्टूबर से 07 नवंबर तक
  • शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 05 जनवरी तक
  • 17 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश

RNE Bikaner.

राजस्थान के स्कूलो मंे वर्ष 2024-25 के सत्र में मात्र 233 दिन क्लासेज लगेगी। सत्र के दौरान 80 दिन छुट्टियां होगी। इसके साथ ही पूरे सत्र मंे 72 रविवार की भी छुट्टियां हैं। यह जानकारी रविवार को शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी शिविरा पंचाग से मिली है। मोदी ने इस पंचांग में पूरे सत्र के दौरान क्लासेज के समय, प्रार्थना सभा, परीक्षा की तिथियों, एक पारी, दो पारी स्कूलों का समय आदि का जिक्र किया है।

गर्मी में 35 मिनट, सर्दी में 40 मिनट की क्लास:

शिविरा पंचाग में स्कूलों के समय को मौसम के लिहाज से दो भागों में विभाजित किया गा है। एक अप्रैल से 30 सितंबर की अवधि को ग्रीष्मकाल माना गय है। इस दौरान स्कूल कुल 05ः30 घंटे चलेगी। एक पारी के स्कूल सुबह 07ः30 से दोपहर 01ः00 बजे तक चलेंगे। इस दौरान प्रत्येक कलांश का समय 35 मिनट होगा। इसी तरह 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक का समय शीतकाल माना गया है। इस दौरान एक पारी स्कूल सुबह 10ः00 से दोपहर 04ः00 बजे तक यानी छह घंटे चलेंगे। इस दौरान पहले से छठे कलांश का समय 35 मिनट होगा जबकि 7वां-8वां कालाश 35-35 मिनट का होगा।

दो पारी के स्कूल में यह होगा कालांश समय:

इसी तरह दो पारी के स्कूल गर्मी में यानी एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 07 से सायं 06 बजे तक चलेंगे। इस दौरान प्रत्येक पारी 05ः30 घंटे की होगी और प्रत्येक कालांश 35 मिनट का। दो पारी के स्कूल सर्दी में यानी एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 07ः30 से सायं 05ः30 बजे तक चलेंगे। सर्दी मंे प्रत्येक पारी पांच घंटे की होगी। इसमें पहला और पांचवाां कालांश 35 मिनट के होंगे। बाकी सभी कालांश 30-30 मिनट के होंगे।

जानिये, किस महीने में, कितने दिन क्लासेज:

  • जुलाई   26
  • अगस्त   23
  • सितंबर  23
  • अक्टूबर 19
  • नवंबर   19
  • दिसंबर  20
  • जनवरी  22
  • फरवरी 22
  • मार्च   23
  • अप्रैल  22
  • मई   14
  • जून   00

ये बड़े अवकाश:

  • मध्यावधि अवकाश 27 अक्टूबर से 07 नवंबर तक
  • शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 05 जनवरी तक
  • 17 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश

16 मई 2025 को रिजल्ट:

छठी से 12वीं तक के टेस्ट (परख), अर्द्धवार्षिक, वार्षिक, एवं पूरक परीक्षाएं पंचांग के अनुसार संपन्न होगी। इनमें आठवीं की प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा तथा पांचवीं की प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन परीक्षा शिक्षा निदेशालय की ओर से ली जाएगी। 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड लेगा। शिविरा के मुताबिक परीक्षा परिणामों की घोषणा के साथ ही विद्यार्थियों को प्रगति पत्र वितरण का काम 16 मई 2025 को पूर्ण होना चाहिए। 9वीं और 11वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं जुलाई 2025 के प्रथम सप्ताह में होगी। इसका परिणाम 10 जुलाई तक घोषित करना होगा।

शिक्षकों के लिए अवकाश बढ़े!

पंचांग के अनुसार शिक्षा सत्र 2024-25 में शिक्षकों को भी ग्रीष्मकालीन अवकाश 17 मई 2025 से 30 जून 2025 तक ही रहेगा। इससे इतर हर साल शिक्षकों को 24 जून तक ही अवकाश मिलता है।