मंत्री बिट्टू पर हुई एफआईआर, माफी न मांगने का बयान
RNE, NETWORK .
राजनीति में बिगड़े बोल सरकार व कोर्ट की सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहे हैं। अहम पदों पर बैठे नेता भी कई बार ऐसे बोल बोल देते हैं। ताजा मामला केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का है जिन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक पदाधिकारी की शिकायत पर मंत्री बिट्टू पर एफआईआर दर्ज की गई है। बिट्टू पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 ( 2 ), ( झूठी जानकारी या अफवाह फैलाना ), 192 ( दंगा भड़काने की कोशिश ) और 196 ( धर्म और जाति के आधार पर नफरत फैलाना ) के तहत केस दर्ज किया गया है। कल कांग्रेस ने मंत्री के बयान के खिलाफ राज्यों में धरना भी दिया था। राजस्थान में भी पीसीसी ने जयपुर में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया था।
मंत्री बोले, संसद में बोलूंगा
अपने पर एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रतिक्रिया में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि मैं अपने बयान पर माफी नहीं मागूँगा। बल्कि संसद में भी बोलूंगा कि गांधी परिवार ने पंजाब जलाया।