Skip to main content

प्लॉट के लिए बच्चे पीटते हैं.. नोट दीवार पर चिपकाकर बुजुर्ग दंपती टंकी में कूद गए

  • Nagaur : टंकी में से बुजुर्ग पति-पत्नी के दो दिन बाद निकाले शव
  • 3 प्लॉट के लिए खुद के बेटे, बेटियां, बहू मारपीट करते

RNE Nagaur.

एक बुजुर्ग दंपती द्वारा पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या करने का जहां हैरान करने वाला मामला सामने आया है वहीं शर्मनाक बात यह है कि पति-पत्नी ने अपने ही बच्चों द्वारा की जा रही मारपीट से तंग होकर जान दे दी।

जिस टंकी में कूदकर उन्होंने जान दी उसे पास दीवार पर एक सुसाइड नोट चिपकाया गया था। दो पेज के इस नोट में यूं तो बहुत-सी बातें लिखी हैं लेकिन सारांश यह है बेटे, बहुएं और बेटियां सभी मारपीट करते थे। मारपीट का कारण तीन प्लॉट थे। दोनों के शव दो दिन बाद टंकी में से निकले गए।

घटना राजस्थान के नागौर की है। एसपी नारायण टोगस के मुताबिक करणी कॉलोनी निवासी हजारीराम विश्नोई (70) और पत्नी चावली देवी (68) ने प्रथम दृष्टया सुसाइड किया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

घर के आंगन में टैंक का ढक्कन खुला मिला। चेक किया तो दोनों के शव पानी में उल्टे पड़े थे। दीवार पर सुसाइड नोट चिपकाया हुआ था। मामला गृह क्लेश का लग रहा है।

यूं सामने आया मामला :

 

दरअसल हजारीराम विश्नोई और उनकी पत्नी चावली देवी दो दिन तक पड़ोसियों को दिखाई नहीं दिए। ऐसे में पड़ौसियों ने उनके बेटे को सूचना दी। बेटे ने पुलिस को फोन कर कहा कि माता-पिता दिखाई नहीं दे रहे। ऐसे में पुलिस पहुंची तो टैंक में दोनों के शव औंधे पड़े थे। मामला नागौर के कोतवाली थाना इलाके का है।