Skip to main content

BIKANER : रविन्द्र आचार्य के घर चोरी के मामले में हैरान करने वाले खुलासे की तैयारी

  • पुलिस बरामद कर चुकी गहने-सामान, एक नाबालिग हिरासत में
  • आचार्यों के चौक सुंदरकांड में गया था परिवार, जवाहर नगर के घर हो गई लाखों की चोरी
  • टैक्सी सवारी लूट, छीना झपटी गैंग को पकड़ने के बाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता

RNE, BIKANER. 

बीकानेर के जवाहर नगर इलाके में लगभग 12 लाख रुपए लागत के गहने, नगदी चोरी के सनसनीखेज मामले में जल्द ही हैरान करने वाले खुलासे का अनुमान है। पुख्ता सूचना मिली है कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में चोरी कबूल हो गई है। इतना ही नहीं कुछ माल भी बरामद होने के समाचार है। पूछताछ में कुछ और खुलासे होने तथा आरोपी की उम्र कम होने के कारण औपचारिक खुलासे में कुछ देरी की जा रही है। कहा जा रहा है कि रविवार को इस घटना का पूरा खुलासा कर दिया जाएगा।

मामला यह है:

दरअसल जवाहरनगर में रहने वाले रविन्द्र आचार्य दो दिन पहले परिवार सहित आचार्यों के चौक स्थित अपने पैतृक निवास पर सुंदरकांड में शामिल होने गये। वापस लौटे तो घर का दरवाजा खुला था। आलमारी से लगभग 12 लाख रुपए के गहने-नगदी चोरी थी।

फुटेज में दिखा एक लड़का :

घटना की गंभीरता देखते हुए नयाशहर थाना प्रभारी विक्रम तिवारी और पुलिस टीम की ओर से जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। इससे जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक परिवार जब बाहर निकल गया तो कुछ ही देर में एक लड़का घर में घुसा और वह लगभग 45 मिनट घर में रहा। इसके बाद वापस निकल गया।



काफी छानबीन के बाद एक लड़के पर शक हुआ तो पुलिस ने उससे पूछताछ की। चोरी स्वीकार करने और चुराया हुआ माल बरामद हो जाने की जानकारी मिली है। हालांकि एसपी कावेन्द्रसिंह सागर ने माना है कि चोरी के खुलासे के नजदीक पहुंच गये हैं लेकिन पूरा खुलासा अभी नहीं किया है।

यह भी पढ़े :