Skip to main content

कड़ी सुरक्षा के बीच किया कोर्ट में पेश

आरएनई,स्टेट ब्यूरो। 

हार्डकोर गैंगस्टर संपत नेहरा को सोमवार दोपहर कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच चूरू के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने गैंगस्टर नेहरा को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। नेहरा की पेशी के दौरान कलेक्टेट परिसर पुलिस छावनी बना दी गयी। डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि शहर के पंखा सर्किल रोड़ स्थित टाईल व सेनेटरी शोरूम में पिस्तौल की नोक पर लूट व रंगदारी के मामले कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।रिमांड अवधि में पुलिस गैंगस्टर से टाईल व सेनेटरी शोरूम में पिस्तौल की नोक पर लूट व रंगदारी मामले में पूछताछ करेंगे। इससे पहले कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर संपत नेहरा को पंजाब के भटिंडा की हाई सिक्योरिटी जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच चूरू लेकर पहुंची।जहां रविवार देर रात डीबी अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में हथियारबंद जवानों के बीच गैंगस्टर संपत नेहरा का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान संपत नेहरा को अस्थायी जेल में रखा जायेगा।