Skip to main content

मास्टर प्लान 2043 पर आपत्तियों और समस्याओं पर चर्चा, संघ ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया

RNE, Bikaner.

मूलभूत सुविधाओं व मास्टर को लेकर सर्व कामगार सेवा की बजरंग नगर में प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में बैठक का आयोजन हुआ।

कॉलोनी के वरिष्ठ निवासी त्रिलोक चंद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बजरंग धोरे के समीप आवासीय कॉलोनियों को लेकर आवासित लोगों ने संघ के सामने अपनी अपनी कॉलोनियों की समस्याओं की परिवेदनाएं रखी जिसमें सबसे ऊपर मास्टर प्लान 2043 को लेकर आपत्तियां दर्ज करवाने सम्बंधित गहन चर्चा हुई‌।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने गौर फरमाते हुए अतिशीघ्र निदान करवाने का आश्वासन देते हुए संगठित रहने का आह्वान किया।

कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिक त्रिलोक चंद ने बताया कि हम सभी यहां 15-20 वर्षों से रह रहे लेकिन यहां आज तक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। बिजली विभाग द्वारा मंहगी रेट कनेक्शन दिये जा रहे है वही पेयजल की आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से करवाने को मजबूर है जिसके लिए आमजन को प्रति टैंकर 600-700₹ खर्च करने पड रहे है।

संघ के प्रदेश महामंत्री आर एस हर्ष ने बताया कि यहां रहने वाले अधिकांश लोग मजदूर वर्ग से तथा अल्प वेतनभोगी है जिनके लिए पेयजल की व्यवस्था रोजाना टैंकरो के माध्यम से करना भारी पड रहा है अपने परिवार के लालन पालन का हिस्सा मूलभूत सुविधाओं के लिए खर्च होने से गरीब लोगों पर आर्थिक भार पड रहा है।

इस मौके पर देवकिशन साध, लक्ष्मण कुमावत, गोपीचंद, बृजलाल पुनिया, पंछीराम, दलीप, पारस, इमरान अली, बंशीराम, रावतराम, अमीलाल, शिवलाल, बद्री प्रसाद सहित सैकड़ों कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।