क्रिप्टोकेरेन्सी पर कोर्ट ने जवाब तलब किया, आरबीआई और सेबी से जवाब मांगा है
RNE Netwrok
क्रिप्टोकेरेन्सी पर कोर्ट ने अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( आरबीआई ) व सेबी से जवाब तलब किया है। इस विषय में कोर्ट में एक याचिका दायर हुई है जिस पर इनसे जवाब मांगा गया है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने क्रिप्टोकेरेन्सी संबंधी एक याचिका पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया व सेबी से जवाब तलब किया है। याचिका पर सुनवाई 4 अप्रैल को होगी। तब तक जवाब देने को कहा है। इसमें क्रिप्टोकेरेन्सी के लिए नियामक तंत्र बनाने के साथ कइप्टोक्यूरेन्सी एक्सचेंज में परिचालन में खामियों के खिलाफ विशेष जांच की मांग की गई है।