Skip to main content

आतिशी का बड़ा आरोप : ईडी ने डेढ़ साल में जितने भी बयान लिये सबका ऑडियो डिलीट कर दिया

आतिशी बोली- ‘तुम्हारी बेटी कॉलेज कैसे जाएगी’ ‘पत्नी को…’ जैसी धमकियां देकर झूठे बयान ले रही ईडी

आरएनई, नेटवर्क।

एन्फॉर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ईडी) ने मंगलवार सुबह से ही दिल्ली सीएम केजरीवाल के पीएस, आप सांसद और उनके पीए सहित कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है जो अभी चल रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर ईडी पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। आतिशी ने कहा, मैंने कल कहा था कि मंगलवार सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी के खिलाफ कई खुलासे करूंगी। इसके बाद ईडी सुबह से ही आम आदमी पार्टी के सांसद-कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता, उनके पीए, मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीए सहित कइयों के घरों पर रेड कर रही है। पता चला है कि दिनभर रेड चलने वाली है।

‘आतिशी’ आरोप: एक पैसा रिकवरी नहीं हुई, ऐसे धमकाकर बयान लिये
मंत्री आतिशी ने छापों के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि ईडी डेढ़ साल से जांच कर रही है। छापे मार रही है लेकिन एक रूपए की भी रिकवरी नहीं हुई है। कोई सबूत नहीं मिला है। पूरा केस गवाहों पर केन्द्रित है। गवाहों के बयान भी दबावपूर्वक लिये गए हैं। आतिशी ने आरोप लगाया कि ईडी ने सारे स्टेटमेंट में फर्जीवाड़ा किया है। जब भी किसी सरकारी गवाह से बयान लिये गए उसके बाद वे गवाह बोले कि दबावपूर्वक लिखवाया गया। एक ने कहा, ईडी वालों ने कान पर इतना जोर का थप्पड़ मारा कि कान का पर्दा फट गया। एक विटनेस ने कहा, अगर आप नेताओं के खिलाफ बयान नहीं दिया तो हम देखेेंगे कि तुम्हारी बेटी कॉलेज कैसे जाती है। एक को डराया गया कि तुमने आम आदमी पार्टी नेताओं के खिलाफ स्टेटमेंट नहीं दिया तो तुम्हारी बीवी को गिरफ्तार कर लेंगे।

ऑडियो डिलीट करने का आरोप:
पुलिस, इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी के द्वारा डराना-धमकाना रोकने के लिए 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर दिया कि किसी भी इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी को अपनी इंटेरोगेशन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करनी होती है। यह ईडी पर भी लागू होता है। इसमें ऑडियो और वीडियो दोनों फुटेज जरूरी है। एक एक्यूज ने कुछ दिन पहले कोर्ट में एप्लीकेशन दी कि मुझे सीसीटीवी फुटेज चाहिए। उनका ईडी ने वीडियो फुटेज दिया लेकिन ऑडियो डिलीट कर दिया। आम आदमी पार्टी के पास विश्वसनीय सूत्रों से खबर है कि पिछले डेढ साल की सारी इंटेरोगेशन, सारे सवाल-जवाब जो ईडी में हुए हैं उन सबकी ऑडियो फुटेज डिलीट कर दी गई है।ऑडियो डिलीट कर किसे बचाना चाह रही है ईडी:
आतिशी बोली, रिकवरी नहीं हुई। सबूत नहीं मिला। सारे स्टेटमेंट फर्जी है क्योंकि वे फर्जी नहीं होते तो ऑडियो डिलीट क्यों होती। यहां घोटाले की जांच नहीं होती वरन ईडी की जांच में ही घोटाला है। मेरा सवाल है, ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलीट करके ईडी किसको बचाना चाहती है। ईडी क्या छिपाना चाहती है जिससे पिछले डेढ साल की पूरी ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी। वह कोर्ट और देश के सामने डिटेल रखें कि पिछले डेढ साल में कितने इंटेरोगेशन, सवाल-जवाब के ऑडियो आपके पास आज मौजूद है। आज ईडी को चैलेंज कर रही हूं। इसी चैलेंज को भी कोर्ट में रखा है। कल सीबीआई-ईडी के राउज एवेन्यू कोर्ट में भी अप्लीकेशन लगी है।