
अप्रैल सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि कल, विद्यार्थियों से कहा, एक से अधिक आवेदन न करें
RNE Network
जेईई मेन 2025 के अप्रैल सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि कल मंगलवार की है। विद्यार्थियों को ये समझना जरूरी है कि वे किसी भी परिस्थिति में एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन न करे। ऐसा करना अनुचित साधनों का प्रयोग माना जायेगा और सम्बंधित विद्यार्थी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकती है।
एजुकेशन एक्सपर्ट के अनुसार इस बार अप्रैल सेशन का आयोजन 1 से 8 अप्रैल तक किया जायेगा। 2024 में बीई- बीटेक के लिए आयोजित दोनों सेशन ( जनवरी और अप्रैल ) को 5 दिनों और 10 शिफ्टों में किया गया था और इस वर्ष भी अप्रैल सेशन में वही प्रारूप बनाये जाने की संभावना है।
फोटो अपलोड में सतर्कता हो:
पहली बार आवेदन कर रहे विद्यार्थियों को फोटोग्राफ अपलोड करते वक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। एनटीए ने जनवरी सेशन में फोटोग्राफ से सम्बंधित विसंगतियों को सुधारने का मौका दिया था, लेकिन फिर भी विद्यार्थियों को अपलोडिंग के दौरान विशेष सावधानी रखनी चाहिए। फैब्रिकेटेड या कम्प्यूटर जनित फोटोग्राफ अपलोड करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।