Skip to main content

IAS Pari Bishnoi ने बेटी को जन्म दिया, पूर्व सीएम भजनलाल की पौत्रवधू है बीकानेर की परी बिश्नोई

RNE Bikaner.

अपने नाम के अनुरूप ही खूबसूरती और सोशल एक्टिविटी के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाली बीकानेर की महिला IAS के घर किलकारी गूंजी है। इस किलकारी के साथ ही राजस्थान से लेकर हरियाणा तक खुशियां मनाई जा रही है। जाहिर है बात IAS Pari Bishnoi की हो रही है।


परी बिश्नोई को लेकर खुशखबर आई है कि उन्होंने बेटी को जन्म दिया आई। इसके साथ ही सोशल मीडिया ने नाम भी दे दिया है “छोटी परी”। इस नाम के साथ जहां देशभर से बधाइयाँ मिल रही हैं वहीं राजस्थान और हरियाणा में खूब खुशियां मनाई जा रही है। वजह साफ है कि राजस्थान की बेटी IAS परी बिश्नोई की शादी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई से हुई है।

भव्य बिश्नोई पूर्व विधायक भी हैं। ऐसे में भजनलाल परिवार को बिश्नोई समाज के गणमान्य लोग बधाइयाँ दे रहे हैं। बिश्‍नोई परिवार के करीबी सहयोगी और नलवा से भाजपा विधायक रणधीर पनिहार ने अपने फेसबुक पर आईएएस अधिकारी परी बिश्‍नोई और भव्‍य बिश्‍नोई को बधाई दी है।


गौरतलब है कि IAS Pari Bishnoi राजस्थान के बीकानरे की रहने वाली है। वह बिश्नोई समाज की पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं। परी बिश्‍नोई के पति भव्‍य बिश्‍नोई हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल के पोते हैं और हरियाणा के हसिार जिले की आदमपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक हैं। इन दोनों की शादी राजस्‍थान के उदयपुर में 22 दिसंबर 2023 को हुई थी।

हरियाणा की राजनीति में भव्‍य बिश्नोई परिवार का अहम स्थान है. उनके दादा भजन लाल तीन बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं। भव्‍य बिश्‍नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई हिसार से सांसद रह चुके हैं और उनके चाचा चंद्रमोहन बिश्नोई हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रहे हैं।