
त्रुटि सुधार के लिए विद्यार्थियों को केवल आज तक का अवसर, आज रात 11. 50 तक कर सकेंगे आवेदन में सुधार
RNE Network
नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए अलर्ट। जिन्होंने आवेदन किया है और उसमें रही कोई त्रुटि सुधारना चाहते हैं तो उनको केवल आज रात तक ऑनलाइन त्रुटि सुधारने का अवसर है। उसके बाद वे त्रुटि नहीं सुधार सकेंगे।एनटीए की ओर से नीट यूजी 2025 के ऑनलाइन आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि 11 मार्च है। विद्यार्थी आज रात 11.50 बजे तक अपने आवेदन में आवश्यक सुधार कर सकते हैं। एनटीए के अनुसार, यह पहला और आखिरी मौका है, इसलिए विद्यार्थी सावधानीपूर्वक करेक्शन प्रक्रिया पूरी करे। त्रुटि सुधार प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक अतिरिक्त फीस जमा करानी होगी। यदि किसी कारणवश अधिक राशि जमा हो जाती है तो वह रिफंड नहीं की जायेगी।