Skip to main content

अभिनेता आयुष्मान खुराना को ‘ फिट इंडिया आइकन ‘ बनाया गया, युवा मामले व खेल मंत्रालय ने उन्हें ये सम्मान दिया है

RNE Network

चर्चित बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को देश के युवा मामले व खेल मंत्रालय ने ‘ फिट इंडिया आइकन ‘ बनाया है। इस फिल्म अभिनेता को ये बहुत बड़ा सम्मान मिला है। कई हिट फिल्मों के इस अभिनेता की देश में बड़ी फैन फॉलोइंग है। युवाओं में उनका बहुत क्रेज है।इस पर अपनी बात कहते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा कि मैं सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्में करता हूं, लेकिन असल जिंदगी में भी मैं एक उदाहरण पेश करना चाहता हूं। चाहे वह यूनिसेफ का राष्ट्रीय राजदूत हो या हाल ही में ‘ फिट इंडिया आइकन ‘। ये एक बड़ा सम्मान और जिम्मेदारी है।