Skip to main content

बिहार में कांग्रेस ने अखिलेश को अध्यक्ष हटाया, राजेश को बनाया, कांग्रेस बिहार चुनाव की तैयारी में लगी, मुस्लिम मतों पर नजर

RNE Network

कांग्रेस ने बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां आरम्भ कर दी है और ताबड़तोड़ बदलाव कर रही है। पहले राज्य कांग्रेस प्रभारी को बदला और बाद में कन्हैया कुमार व निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को चुनावी समर में उतारा। अब कांग्रेस ने बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष को भी बदल दिया है। ये बड़ा परिवर्तन है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद से अखिलेश को हटा दिया है। उनकी जगह विधायक राजेश कुमार को नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। बताया जाता है कि कांग्रेस ने कन्हैया को मैदान में उतारा और उन्होंने नोकरी के लिए पदयात्रा शुरू कर दी। उससे अखिलेश सहमत नहीं थे, कन्हैया की सक्रियता से वे आहत थे। इस कारण आलाकमान ने अपनी रणनीति के तहत उनको हटा दिया।कांग्रेस राज्य के मुस्लिम मतदाताओं को साथ लाना चाहती है ताकि राजद पर भी दबाव बने। इसी वजह से अखिलेश को हटाकर राजेश कुमार को कांग्रेस की कमान सौंपी गई है।