
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 21 से अमेरिका के दौर पर रहेंगे, व्याख्यान देंगे, छात्रों से मिलेंगे, 2 दिन का है अमेरिका दौरा
RNE Network.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी 21 अप्रैल से अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। उनका अमेरिका दौरा 2 दिन का होगा। इन दो दिनों में वे अमेरिका में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।राहुल रोड आईलैंड के ब्राउन विश्वविद्यालय में व्याख्यान देंगे और संस्थान के छात्रों से भी मिलेंगे। राहुल गांधी प्रवासी भारतीयों के साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ( आईओसी) के पदाधिकारियों और सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। पिछले साल सितंबर में भी राहुल अमेरिका गये थे।