Skip to main content

महावीर ओझा ने 20 मतों से दर्ज की जीत, निर्वाचन अधिकारी ने सौंपा प्रमाण पत्र

RNE, BIKANER.

राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संघ शाखा कार्यालय जिला कलक्टर बीकानेर के जिला अध्यक्ष पद हेतु श्री कपिल तंवर निर्वाचन अधिकारी (सहायक विधि परामर्शी) एवं श्री आशानन्द कल्ला (वरिष्ठ निजी सचिव) सहायक निर्वाचन अधिकारी कलेक्ट्रेट बीकानेर की अध्यक्षता में चुनाव सम्पन्न हुये।

जिसमें श्री महावीर ओझा वरिष्ठ सहायक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय खाजूवाला अपने निकटतम उम्मीदवार श्री शहजाद अली, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय जिला कलक्टर बीकानेर को 20 मतो से हराकर विजयी घोषित किये गये।

श्री कपिल तंवर निर्वाचन अधिकारी एवं श्री आशानंद कल्ला सहायक निर्वाचन अधिकारी ने नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष को निर्वाचन प्रमाण पत्र सुपूर्द करते हुये बधाई दी साथ ही पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अशोकसिंह ने भी नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री महावीर ओझा को बधाई दी। नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री महावीर ओझा एवं निकटतम प्रत्याशी श्री शहजाद अली ने मतदान में भाग लेकर इसे सफल बनाने के लिये सभी कर्मचारियो को धन्यवाद व शुभकामनाएं दी।