
भारतीयों को पाकिस्तान न जाने की सलाह दी गई, भारत सरकार ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है
RNE Network.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत देश और अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध करने में जुट गया है। हर क्षेत्र को लेकर अलग अलग एडवाइजरी भी भारत अपने नागरिकों के लिए जारी कर रहा है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वैद्य वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द कर दिए जाएंगे। मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैद्य होंगे। विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सलाह दी है।